कालाढूंगी। मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट की 67 वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गयी। कालाढूंगी कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में जिम कार्बेट की पुण्यतिथि पर कॉर्बेट संग्रहालय में लगी कॉर्बेट की प्रतिमा पर ग्राम विकास समिति पदाधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों ने माल्यार्पण किया। इसी के साथ कालाढूंगी क्षेत्र व छोटी हल्द्वानी को दिए गए उनके योगदान को किया गया याद। कॉर्बेट समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने
कहा कि कार्बेट का जीवन हमारे बीच एक आदर्ष पर्यावरणविद के रूप में है। कार्बेट ने वन्य जीव संरक्षण और पर्यावरण संतुलन में अनेक कार्य किये। इसलिए हमें कार्बेट के सिद्वान्तों पर चल कर पर्यावरण और वन्य जीवों को बचाना होगा। मोहन पांडेय ने कहा कि कार्बेट में पहले से ही पर्यावरण संरक्षण की विचाधारा मौजूद थी। कार्बेट के बसाये गांव छोटी हल्द्वानी के ग्रामीणों को उनके बताये मार्गो पर चल कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना होगा।
इस दौरान समिति अध्यक्ष राजकुमार पांडे सहित मोहन पांडे, इंदर सिंह बिष्ट, दीपक शर्मा, संग्रहालय प्रभारी पूरन बिष्ट, चंद्रपाल, पाक नंदन सिंह बिष्ट, प्रकाश नैनवाल, पूरन जोशी, गणेश मेहरा, तैयबा अंसारी, रहे उपस्थित रहे।