नैनीताल/ज्योलिकोट में जिओ कंपनी का वाहन गहरी खाई में गिर गया। कहते हैं होनी होकर रहती होनी को कोई भी नहीं डाल सकता जो भाग्य में होता है उसको भोगना ही पड़ता है। आपको बताते चलें,हादसे में वाहन चालक समेत सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहाँ दो लोगों की मौत हो गई है। शनिवार देर रात 12:00 बजे भवाली से एक्सयूवी वाहन से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे इस दौरान बेतालघाट निवासी सतपाल आर्य वाहन चला रहा था। जबकि वाहन में रुद्रपुर निवासी अजय राणा, पप्पू कश्यप, हल्द्वानी निवासी विरेंद्र और ओखलकांडा निवासी चंदन बैठे हुए थे। ज्योलीकोट से कुछ आगे जाने पर संकरे मोड़ में अचानक वाहन डिसबैलेंस होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए जिनका इलाज सुशीला तिवारी हल्द्वानी में चल रहा है।