कालाढूंगी । कालाढूंगी व हल्द्वानी बनभूलपुरा पुलिस जहां नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है, वहीं अब नशा का सेवन करने वालों को भी रडार पर लेगी। नशा किसी भी व्यक्ति और समाज के लिए बेहद हानिकारक होता है नशा मुक्ति को लेकर जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नशे के अवैध कारोबारी देश के युवाओं को नशे के गर्त में झोंकने का काम करते हैं। यहाँ थाना अंतर्गत नशे के कारोबार करने बालो को थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत व थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के द्वारा सैकड़ो अबैध नशे कारोबार करने बालो के जेल भेजा चुका है। यहां नशे के अवैध कारोबारी युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं। लेकिन नशे के इन कारोबारियों पर अब कालाढूंगी व बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है कालाढूंगी थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत व हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम कर रही है
बनभूलपुरा व कालाढूंगी पुलिस जहां नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। वहीं अब नशा का सेवन करने वालों को भी रडार पर ले रही है। दोनों थाना पुलिस अब अबैध नशा बेचने वालों के साथ-साथ नशा करने वालों पर भी निगाह रख रही है। दोनों थाना अध्यक्ष ने कहा कि अब नशा बेचने वालों के साथ-साथ करने वाले नशेड़ियों को भी जेल भेजा जाएगा।
कालाढूंगी। जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे से दूर रहने, नाबालिग को वाहन ना देने और महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में कालाढूंगी के वार्ड नंबर 2 में संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत द्वारा लोगों से अपने बच्चों को नशे से दूर रखने की नसीहत देते हुए महिला सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा नशे की लत में पड़ने वाले का भविष्य बर्बाद हो जाता है। और कहा कि जिंदगी बड़ी अनमोल है इसलिए अपने बच्चो को नशे से दूर रखें एवं महिलाएं अपने मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करें, जिस पर किसी भी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान एस. आई. गगनदीप सिंह, संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मयंक गुप्ता, रेखा गुप्ता, प्रेम चंद्र मित्तल, मीना मंडेला, मंजू भट्ट, चित्रा जोशी, जगदीश धामी, यासमीन, मो, इमरान, शाकिर अली, इंदिरा कन्याल आदि उपस्थित रहे।