
कालाढूंगी पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार छेड़ रखा है। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार करने वालों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार दर्जनों नशे के सौदागरों को जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थाना अध्यक्ष नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान निहाल गेट चकलुवा के पास अभियुक्त भवान सिँह मेहरा उर्फ भास्कर पुत्र ध्यान सिँह मेहरा निवासी मंगोली नलनी उम्र -25 के कब्जे से 11.50 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि कालाढूंगी पुलिस टीम ने निहाल गेट चकलुवा के पास से
11.50 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है

प्रदेश में फैलता नशे का अवैध कारोबार पुलिस के लिए बड़ी चुनोती बना हुआ है। खासकर स्मैक जैसे नशे का अवैध कारोबार शहरों में ही नहीं गांवो तक पहुंच रहा है। नशे के अवैध सौदागर स्मैक जैसे खतरनाक नशे का मकड़जाल बुनकर युवा पीढ़ी को तबाह कर रहे हैं। छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशे के कारोबारी नसा बेच रहे है। नशे का मक्कड़ जाल तोड़ने के लिए पुलिस अथक प्रयास कर रही है लेकिन पुलिस के साथ नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए सामाजिक भागीदारी भी जरूरी है
कालाढूंगी पुलिस की तरफ से अवैध शराब पीने/ पिलाने वाले स्थानों की चैकिंग अभियान लागतार जारी है। एक सप्ताह में कालाढूंगी पुलिस द्वारा दर्जन भर अबैध कच्ची शराब तस्करों को कई जगहों में चेकिंग कर जेल भेजा गया है ।नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। पकड़ने बाली पुलिस टीम में एसआई निशु गौतम, कॉन्स्टेबल मौ अकरम, कॉन्स्टेबल जबर सिंह, आदि शामिल थे।
