हल्द्वानी : शहर में एक ऐसा हैवान पिता द्वारा अपनी ही 9 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है, आपको बताते चलें, रिश्तो को शर्मसार करने वाले इस मामले में समाज में लोग सोचने को मजबूर हो गए कि क्या कोई ऐसा भी पिता हो सकता है जो सारी दुनिया को ताक पर रख कर अपनी इंसानियत को हेबानियत में बदल कर, अपनी मासूम बच्चे को ही अपना गंदी नियत का शिकार कर देगा। किया कोई ऐसा भी पिता हो सकता है जो अपनी बेटी के साथ यह घिनौनी हरकत कर सकता है।
मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी नौ साल की मासूम बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता था, जब वह विरोध करती तो मारपीट करता था। बीते दिनों मासूम की तबीयत खराब होने पर पिता की करतूत का राज खुला।पुलिस के अनुसार बरेली रोड निवासी आरोपी पर्दा सिलाई का काम करता है। वह यहां अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ रहता है।
पत्नी घरों में खाना बनाने और बर्तन धोने का काम करती है। एक बेटी की उम्र महज नौ साल है। आरोप है कि पत्नी की गैर मौजूदगी में आरोपी बेटियों के साथ गंदी हरकत करता था। बीते रविवार की शाम महिला घर लौटी तो 9 साल की बेटी ने दर्द की शिकायत की। पूछने पर बच्ची ने पूरी बात मां को बता दी। गुस्साई महिला ने जब आरोपी पति से सवाल जवाब किए वह आग बबूला हो गया। उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला किसी तरह बेटियों को लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
अब सोचने वाली बात यह है जब अपने ही घर में खुद की बेटी सलामत नहीं रह सकती तो और लड़कियों का क्या होगा। एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है।तो दूसरी तरफ पिता ही अपनी बेटी को हैवानियत का शिकार बनाकर, अपनी गंदी हरकतों का शिकार कर देता है। लड़की दुनिया में क्या ऐसे ही दुख झेलने के लिए बनी है। या यह हमारा समाज इस चीज की इजाजत देता है अब देखना यह होगा।हमारा यह समाज कब सुधरेगा कब तक जागेगा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे देश के भविष्य का क्या होगा।