उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हो गया है बच्चों को काफी दिनों इंतजार के बाद आज वो इंतजार की घड़ियां हुई खत्म जिसके चलते आज शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज रिजल्ट जारी करते हुए सभी सफल हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी
सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। हाईस्कूल की परीक्षा में 77.74 फीदसी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 82.63 रहा। शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को बधाई दी है।
उत्तराखण्डबिग ब्रेकिंग जारी हुआ उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट बागेश्वर रहा अब्बल बेटियों ने फिर मचाई धूम,दिव्या राजपूत ने परचम लहराया। विघालयी शिक्षा परिषद द्वारा अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट का रिजल्ट धोषित कर दिया है।इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2022 के प्रमुख बिन्दु इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा
जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० मायापुर, हरिद्वार की छात्रा KM,DIYA RAJPUT ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया ।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर के छात्र DARSHIT CHAUHAN ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
• सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 4773 तथा प्रतिशत 4.27 रहा है। • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25358 तथा प्रतिशत 22.70
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०पी०वी०एम०आई०सी० गोपेश्वर, चमोली के छात्र ANSHUL BAHUGUNA ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500 कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
www.uaresults.nic.in बस एक ही क्लिक मे जाने अपना रिजल्ट।
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी०एम०आई०सी० मण्डलसेरा, बागेश्वर के छात्र SUMIT SINGH MEHTA ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।