रिपोर्टर-समी आलम
श्री रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस 28 अक्टूबर 2023 को अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत उत्तराखंड के द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जाएगा
प्रदेश महासचिव आशु पंडालिया ने बताया पूरे उत्तराखंड मे 28 अक्टूबर 2023 को भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में धूमधाम से बैंड बाजा के साथ एवं सुंदर झांकियां के भविष्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। महापंचायत के प्रदेश महासचिव आशु पंडालिया ने समाज को संदेश दिया कि वन वर्णों की प्रगति दिवस पर यह संकल्प लें की झाड़ू छोड़ो कलम उठाओ अर्थात भगवान वाल्मीकि जी के हाथ मैं कलम लिए हुए हैं हमें उस कलाम को अपनाना है। समाज एवं देश की प्रकृति में कार्य करना है शोभायात्रा में आमंत्रित समस्त अतिथिगणों का महापंचायत के संरक्षण के अमरदीप चौधरी रहता भाई श्री रामू भारती सतपाल पंडलीय सुनील चौधरी अशोक चौधरी राजेश बाल्मीकि एवं वाल्मीकि समाज स्वागत करेगा