हल्द्वानी में बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने रेलवे अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेघर करने के विरोध में हुए विशाल शान्ति पूर्वक हुए प्रदर्शन के लिये क्षेत्र तमाम जनता एव विशेष रूप से मात्रशक्ति व स्कूल के बच्चों का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में जो यह तमाम बुजुर्ग महिलायें वे छोटे छोटे बच्चे पूरे दिन धरने पर बैठे रहे
यह इस बात का प्रतीक है। कि लोग इस आदेश से कितने प्रभावित है। श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि उच्च न्यायालय का हम सम्मान करते है । लेकिन मानवीय सावेंदनाओं का भी शासन प्रशासन व सरकार को भी ध्यान रखना चाहिये ।इस कड़ाके की ठंड में तो किसी को भी बेघर कार्यवाही तो बिल्कुल नहीं होनी चाहिये श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि हम उच्च न्यायालय के आदेश के विरूद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील करी है।
हमें पूर्ण विश्वास है उच्चतम न्यायालय से ज़रूर राहत मिलेगी अंत श्री सिद्दीक़ी ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय गान के साथ धरने के समापन की घोषणा के साथ ही एक बार फिर सभी लोगों एव पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।