उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रहीं है जहां देहरादून में सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है 21 और 22 अगस्त को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अन्य जिलों के लिए 24 अगस्त तक येलो अलर्ट रहेगा जिम हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग में सभी संबंधित सरकारी एजेंसी को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है। साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। पहाड़ी जिले में जो लोग भी सफर करें वह सोच समझकर और अपनी जान को जोखिम में ना डालकर सफर करें। मौसम विभाग के अनुसार ही सफर करें और देखभाल कर सफर करें सुरक्षित सफर करें।