रिपोर्टर-समी आलम
स्थान -हल्द्वानी
हल्द्वानी मे पिछले कई दिनों से ट्रक एसोसिएशन अपनी मुख्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे और कार्य ठप कर रखा था वही आज ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने एक जुलूस के रूप में उप जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की वह ट्रक एसोसिएशन के अधिकारियों का आरोप है कि आज जिस प्रकार से ट्रक वालों का उत्पीड़न प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है जगह-जगह पुलिस की चौकियां बना दी गई है जिसमें लगातार हमारा उत्पीड़न होता है और ओवरलोडिंग को लेकर हमारा चालान किया जाता है वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से चालान के नाम पर हमारा उत्पीरण किया जा रहा है और हमारा कारोबार प्रभावित हो रहा है लेकिन प्रशासन ट्रक वालों की तरफ कोई ध्यान नहीं देता वही अध्यक्ष का कहना है कि क्या हमारा यही मांगे कि केवल चालान का अधिकार आरटीओ और यातायात पुलिस को हो अन्य किसी पुलिसकर्मी को चालान करने का अधिकार नहीं दिया जाए वह ओवरलोडिंग को भी बंद किया जाए वही ट्रक एसोसिएशन की कुल 5 मांगे हैं जो उन्होंने आज उप जिलाधिकारी और आरटीओ के समक्ष अपनी बातें रखी वह आरटीओ का कहना है कि उनकी मांगों को लेकर कमिश्नर महोदय के यहां जाया जा रहा है जो भी वार्ता होगी इनका पक्ष सुनकर उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा