रिपोर्टर समी आलम
रिपोर्टर समी आलम
*श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड* महोदय द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
आदेश के क्रम में *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । *डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में थानों की अलग-अलग गठित टीम के द्वारा निम्न वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*—————————-*
*1- श्री फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम के मय पुलिस टीम कांस्टेबल उमेश प्रसाद ,कॉन्स्टेबल करतार सिंह* के द्वारा अभियुक्त इम्तियाज पुत्र इन्तजार निवासी मिर्जा कम्पाउण्ड नारीमन चौराहा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल सम्बन्धित केश क्राईम न0 41/2022 135 विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया।
*2. श्री धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर* के द्वारा मय पुलिस बल के अभियुक्त दीपक चंद्र दुर्गापाल पुत्र दुर्गादत्त दुर्गापाल उम्र 35 वर्ष निवासी हिम्मतपुर तल्ला हरिपुर को सम्बन्धित फौ0वा0सं0 1979 धारा 138 एन0आई एक्ट भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
*3. अभियुक्त नरेश चंद्र उप्रेती* पुत्र श्री भगवान दत्त उप्रेती निवासी लालपुर निकट गुरुद्वारा हल्द्वानी उम्र- 57 को सम्बन्धित फौ0वा0सं0 978 धारा 138 एन0आई एक्ट भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

