डैम में कूदने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया
रिपोर्ट,मोo ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी,नैनीताल
भोपाल– कलियासौत डैम में कूदने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया।
परिवारिक कलेश के कारण आत्महत्या करने पहुंची थी महिला।
क्षेत्र में स्टाफ के साथ घूम रहे थाना प्रभारी नितिन शर्मा की पड़ी नजर तो बचाई महिला की जान।
डैम में कूद पाती महिला उससे पहले पुलिस ने बचाया।
महिला को पूछताछ के बाद सकुशल परिजनों को सौंपा।
शाहपुरा क्षेत्र की रहने वाली है महिला।
पुलिस ने घर वालो को दी समझाइश।
थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल गोविंद सोनाकिया, आरक्षक अमित जाट, रूपेश और ड्राइवर आलोक थे मौजूद।