रिपोर्ट मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। उत्तराखंड में भी उड़ता की श्रेणी से बचाने को लेकर कालाढूंगी थाना अध्यक्ष रावत की कोशिश लगातार रंग लाती नजर आ रही है,जहां नशा माफियाओं पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने को कालाढूंगी थाना अध्यक्ष द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नशे के खिलाफ इस अभियान पर लगतार एकबार फिर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने एक सफ्ताह में बड़ी सफलता अर्जित करते हुए स्मैक की एक सफ्ताह में कई दर्जनों लोगों से बड़ी मात्रा के साथ नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थाना अध्यक्ष रावत ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दर्जनों जगहों से क्षेत्र अबैध कारोबार करने बालो व अवैध स्मैक व नशे के कारोबार में जेल भेजा जा चुका है और उसका उन नशा माफियाओं से गहरा संपर्क है। जिन पर उत्तराखंड में गैंगेस्टर के अभियोग भी पंजिकृत है आज भी अभियुक्त उक्त स्मैक को कालाढूंगी क्षेत्र में बेचने बालो पर पैनी नज़र रखी हुई है।
नशे के विरुद्ध अभियान जारी है अभी तक एक दर्ज से ज्यादा लोगो जेल भेजा जा चुका है इस अभियान में कई ऐसे नाम है जिन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा , ऐसे लोगो पर पुलिस कड़ी नजर है लेकिन अबैध करोबार करने बालो को नही बख्सा जाएगा
थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत