
अंकिता के हत्यारों को सजा दो …..
रिपोर्टर शमी आलम हल्द्वानी
आज प्रगतिशील भोजनमाता संगठन, उत्तराखंड, परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास),
प्रगतिशील महिला एकता केंद्र (प्रमएके)और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन (क्रालोस)ने संयुक्त रूप से अंकिता भंडारी हत्या मामले में आरोपी वीआईपी पर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने को लेकर बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में पुतला दहन कर उसके उपरांत राज्यपाल महोदय उत्तराखंड, देहरादून के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से ज्ञापन दिया।

इस दौरान चली सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में विगत तीन वर्षों से अंकिता भंडारी की हत्या काफी संवेदनशील और चिंता का विषय बना हुआ है। अंकिता आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार की मदद करने के लिए रोजगार करने निकली थी। वहां उसे आरोपी पुलकित व अन्य ने किसी वीआईपी को “स्पेशल सर्विस” (अनैतिक कार्यों) देने के लिए दबाव बनाया। यह जगजाहिर है कि आत्मसम्मान के साथ रोजगार करने के दृढ़ इरादे के कारण, सम्पत्ति और सत्ता के नशे में चूर अपराधियों ने अंकिता की हत्या कर दी।


शुरुआत से ही अंकिता के परिजनों और न्यायप्रिय जनता ने संघर्ष कर रिजॉर्ट मालिक पुलकित व अन्य के अलावा उस “वीआईपी” पर भी आपराधिक मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए कि मांग करते रहे लेकिन शुरुआत से ही राज्य सरकार “वीआईपी” को बचाने के प्रयास करती दिखती है। सीबीआई जांच की मांग को भी सरकार ठुकराती रही है।
वर्तमान में पुनः भाजपा से जुड़े व्यक्तियों ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और यमकेश्वर ब्लॉक से पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य आरती गौड़ के शामिल होने का आरोप लगाया था। इस तरह के कयासों में पूर्व में भी भाजपा से जुड़े नेताओं के नाम उजागर होते रहे हैं। संभवतः “वीआईपी” अपराधी भाजपा पार्टी से जुड़ा हो, जिस कारण मुख्यमंत्री राज्य सरकार के मुखिया के बजाय भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
अंकिता को समुचित न्याय दिलाने, आरोपियों को कठोर सजा देने के लिए उसके परिजनों व न्यायप्रिय, संघर्षशील जनता का संघर्ष एक दिन जरूर अंकिता सहित अन्य महिलाओं पर हो रही हिंसा पर न्याय दिलाने में कामयाब रहेगा। इस मामले में सरकार को तुरंत उचित हस्तक्षेप करना चाहिए। और सभी आरोपियों को न्याय के कठघरे में खड़ाकर सख्त सजा देनी होगी।
इस दौरान कार्यक्रम में रजनी जोशी, चम्पा गिनवाल, पुष्पा कुंडाई, सीमा पाण्डेय, भावना, जानकी, महेश, चन्दन, मुकेश भंडारी, अनिशेख रियासत सहित अन्य लोग शामिल थे।













