रिपोर्टर – समी आलम
लालकुआं – राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रीडिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया इसमें प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल एवं समस्त स्टाफ तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संस्थापक भट्ट जी एवं दीपा बिष्ट अध्यापिका बच्चों के अभिभावक आंगनबाड़ी स्टाफ एवं रामलीला कमेटी के सदस्य एवं सम्मानित वर्तमान के विधायक मोहन सिंह बिष्ट भी उपस्थित रहे सर्वप्रथम प्रधानाचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम किया एवं इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा एवं अनेक शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं योग शिक्षकों की जीवन शैली कैसी होनी चाहिए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनको समझाया अध्यापिको द्वारा बताया गया की सरकारी स्कूल के जो बच्चे हैं उनके घर में पढ़ाई-लिखाई का जो माहौल होता है वह बहुत कम होता है उनके पढ़ाई लिखाई के माहौल को अच्छा एवं बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा पुस्तकालय पर हर साल ₹5000 खर्च करती है उससे बच्चो में पढ़ाई लिखाई का माहौल काफी अच्छा देखने को मिलता है इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से चॉकलेट एवं बिस्किट वितरित किए गये सभी ने बच्चों द्वारा बनाए गए चार्ट एवं शिक्षण सामग्री की प्रशंसा की तथा क्षेत्र के वर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं शिवसेना के विधानसभा अध्यक्ष चंदन सिंह राणा, एस भारत न्यूज़ के पत्रकार सर्वेश कुमार गंगवार, शिक्षकों के माता-पिता तथा अध्यापिका मीना वर्मा, गीता, चंदा जोशी, नन्दा सिंह एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे इस के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।