ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
उत्तराखंड/हल्द्वानी मे रेलवे द्वारा अल्पसंख्यकों के 5000 घरों का ध्वस्तीकरण करने के मामले मे समाजवादी पार्टी ने 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को हल्द्वानी भेजने का निर्णय किया है।इस प्रतिनिधि मंडल मे समाजवादी पार्टी ने सांसद-विधायक व अन्य नेताओं को शामिल किया है।
10 सदस्यों वाला यह प्रतिनिधिमंडल हल्द्वानी मे रेलवे द्वारा अल्पसंख्यकों के ध्वस्त किये गये घरों की जानकारी व जांच की रिपोर्ट से सपा प्रदेश नेतृत्व को अवगत करायेगा।प्रतिनिधिमंडल मे मुरादाबाद सांसद एसटी हसन,पूर्व जिलाध्यक्ष बरेली वीरपाल यादव,बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान,मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग,पूरनपुर के पूर्व विधायक अरशद खान,उत्तराखंड सपा के कोषाध्यक्ष एस के राय उत्तराखंड प्रभारी व वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल मतीन सिददीकी,उत्तराखंड के प्रमुख महासचिव शोएब सिददीकी,उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश परिहार,पंजाब-चंडीगढ़ प्रभारी कुलदीप भुल्लर को हल्द्वानी भेजने बाले दल के लिए पार्टी की तरफ से अधिकृत किया गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी मे रेलवे द्वारा पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।जिसमें अल्पसंख्यकों के घर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।