ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज को समाजसेवी हेमंत गोनिया अतुल बिष्ट प्रदीप तिवारी नंदन सिंह सीजवाली दिशा सामाजिक संस्था हल्द्वानी मुक्ति धाम समिति हल्द्वानी नैनीताल एंबुलेंस सेवा मेडिकल पुलिस चौकी ने लावारिस सनीका राम उम्र 70 साल पुत्र श्री अंबेराम आदिवासी झारखंड हाल निवासी वेरी बढ़ाओ मजदूर का दाह संस्कार कराया समस्त दाह संस्कार का सामान लेकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार कराया सनी का सुशीला तिवारी अस्पताल पर भर्ती था

जिसकी कल सुबह मौत हो गई थी पैसे ना होने के कारण दाह संस्कार नहीं हो पा रहा था जिसकी मदद के लिए हेमंत गोनिया द्वारा सभी के सहयोग से इसका दाह संस्कार कराया गया चित्र शीला घाट जनकपुर रोड ले जाने पर कागजों पर पुलिस के द्वारा घाट पर दिखाएं गया तो वह कोविड-19 पेशेंट था क्योंकि लावारिस लाश को घाट तक लाने की जवाबदारी अस्पताल से पुलिस की है यह पुलिस को देखना चाहिए था
एंबुलेंस वाला भी मरीज को छोड़कर चला गया चित्र शीला खाट टनकपुर रोड हल्द्वानी पर घाट कर्मचारी व स्थानीय लोगों द्वारा कॉविड 19 मरीज के लिए चित्र शीला घाट पर हंगामा कर दिया घाट कर्मचारी हेमंत गोनिया वर्तुल बिष्ट से लड़ गए पुलिस बुलानी पड़ी हेमंत गोनिया उन्होंने तुरंत इसे एक छोटा हाथी पर सोगरा कर उसे इंदिरानगर ले आए
और वहीं स नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह जी के सहयोग से इंदिरा नगर स्थित कोविड-19 दाह संस्कार ग्रह पर लाकर उसका विधि विधान से दान संस्कार करवाया पुलिस की मौजूदगी में समाजसेवी लोग इन बाहों में अब तक 17 लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर चुके हैं हिंदू रीति रिवाज के अनुसार यहीं उन्होंने संकल्प लिया है
