
कालाढूंगी । तेज तर्रार थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत द्वारा लगतार बढ़ती नशेड़ीयो व अबैध का कारोबार करने बालो को जेल भेज कर धरपकड़ और तेज कर दी है दो सप्ताह में नवनियुक्त थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने चोरी जैसी अबैध काम करने बाले एक दर्जन लोगो को जेल भेजा जा चुका है इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने पर बजरंग दल व संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी विश्व हिंदू परिषद, पूर्व सैनिक संघठन, वीर भूमि कोचिंग स्ट्यूट्स के युवाओं ने थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत को सम्मान पत्र देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तीनो संघठन के लोगो ने कहा कि जबसे थाना अध्यक्ष रावत आए है जब से पुलिस की सजगता के चलते क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगा है तथा अपराधों में भी कमी आई है। थाना अध्यक्ष रावत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा करते हुए अभी तक नगर के सभी संघठन के लोगो के द्वारा स्वागत किया जा चुका है।मंगलवार को बजरंग दल व संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के साथ साथ भूमि कोचिंग स्ट्यूट्स द्वारा भी अपनी टीम के साथ कालाढूंगी थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया और रावत द्वारा किए जा रहे नगर में कार्य जेसे नशा,चोरी,आदि अपराधो को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा करते हुए उनको सम्मानित किया,इस दौरान थाना अध्यक्ष ने सभी संघठन के कार्यकर्ताओं से उनके साथ मिलकर नशे, बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सीट बेल्ट, व हेलमेट को लेकर एक अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया जाएगा, सभी संघठन के लोगी ने कहा कि जब से आप आये है तब से क्षेत्र की जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।थाना अध्यक्ष रावत ने आश्वासन दिया कि अगर नगर ग्रामीण क्षेत्र की जनता का सहयोग रहा तो नगर व ग्रामीण क्षेत्र को नशामुक्त रखा जाएगा सम्मानित करने वालों में दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे।।

