ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज को ऐलिंग वेलफेयर नर्सेल फाउण्डेशन के अनिश्चितकालीन धरने का 54 वाँ दिन तथा अनिश्चित कालीन भूख हडतान का 49वाँ दिन जारी रहा, आज धरना स्थल पर उपस्थित बेरोजगार नसेन ने देहरादून सचिवालय में सम्पर्क करके भर्ती के बारे में जानकारी ली लेकिन सचिवालय से बेरोजगारो को सिर्फ आइवासन मिला, धरना स्थल पर उपस्थित बेरोजगार नर्सेज ने प्रदेश के उन सभी बेरोजगार नमेज से अपील की वो जल्द से जल्द धरना स्थल पर पहुँचें, और नऐज के 2621 पक्ष पर जल्द से जल्द वर्षवार नियुक्ति कराने के लिए साथ दें,

थरना स्थल पर उपस्थित गौरव उप्रेती ने कहा कि “प्रदेश के समस्त सीनियर नसे बेरोजगार जो घरो में बैठे है, अपनी बेशर्मी छोड़ कर धाला स्थल पर पहुँचे, मुकेश ने कहा कि . बहुत शर्म की बात है कि उत्तराखण्ड के बेरोजगार नर्सेज में एकता नहीं है। मुकेश ने कहा कि नर्सेज को एकता में रहना चाहिए, और संगठित होकर सरकार चाहिए आज के खिलाफ अपने हक के लिए लड़ना 54 डिन बीत जाने के बाद भी सरकार हम सभी नर्सेज बेरोजगारों की सुध लेने को तैयार नहीं है, थाना स्थल पर बबलू, रघुबीर सिंह ढिल्लो, भगवती प्रसाद, राजेश कुमार, दीपक मनकोरी, कार्तिक उपाध्याय आदि मौजूद रहें।
