रिपोर्टर समी आलम हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज साले के ऊपर धारदार हथियार से हमला करने को लेकर तहरीर दी गई जिसमें पुलिस ने विवेचना कर मुकदमा दर्ज किया। आपको बताते चलें मुकदमा वादी श्री मोहित कश्यप पुत्र श्री किशन निवासी राजेंद्रनगर राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल द्वारा थाना उपस्थित आकर तहरीर दी गई कि स्वयं के जीजा राजकुमार पुत्र श्री धर्मपाल निवासी कुष्ठ आश्रम के पास राजपुरा हल्द्वानी द्वारा किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाने के संबंध में तहरीर दी उक्त तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 326/22 धारा 24 भादवि बनाम राजकुमार पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना हस्व आदेश श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन प्रभारी चौकी राजपुरा थाना हल्द्वानी के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना, बयान चिकित्सक, मेडिकल रिपोर्ट, बयान पीड़ित, बयान गवाह आदि के आधार पर अभियुक्त राजकुमार पुत्र श्री धर्मपाल निवासी कुष्ठ आश्रम के पास, राजपुरा थाना हल्द्वानी को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 28/6/22 को मुकदमा अपराध संख्या उपरोक्त में अंतर्गत धारा 324 भा द वी में गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है।