


महुआखेड़ा गंज की चेयरमैन नसीमा बेगम ने सभी नगरपालिका की प्यारी मां बहने ओर बुजुर्ग युवाओं का दिल से आभार प्रकट करा ओर उन्होंने कहा मुझे आप सभी लोगों ने मुझे क्षेत्र में विकास करने की ताकत दी आप सभी क्षेत्र की जनता ने विकास करने में सहयोग किया महुआखेड़ा गंज की सम्मानित जनता की सेवा की आप सभी के प्रयासों से क्षेत्र की चेयरमैन बनी आप सभी के प्रयासों से क्षेत्र का विकास हुआ सबसे बड़ी बात ये रही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने क्षेत्र के विकास के लिए नगर पालिका परिषद में विकास कार्यों के लिए पैसा भेजा जिससे महुआखेड़ा गंज के क्षेत्र का विकास हुआ ओर उन्होंने सतीश कुमार जो इस समय नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज में अधिसाशी अधिकारी पद पर हैं उन्होंने कहा आप सभी का इसमें पूरा संयोग रहा नगरपालिका परिषद महुआखेड़ा ग़ज की चेयरमैन नसीमा बेगम ओर उनके पति समाजसेवी हाजी अब्दुल हसन ने महुआखेड़ा ग़ज की जनता का आभार प्रकट किया आप सभी ने हमें विकास कार्यों करने की हिम्मत दी आप सभी के संयोग से हम विकास कार्य करते रहे नसिमा बेगम ने सभी का आभार प्रकट किया

