
ब्यूरो रिपोर्ट मो० ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हलद्वानी में आज कॉन्टैक्टर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी एवं समस्त ठेकेदारों ने रायल्टी 5 गुना बढ़ाए जाने के विरोध में कल बृहस्पतिवार को आज शुक्रवार के लिए, सिंचाई विभाग खंड हल्द्वानी के ऑफिस में ताला बंदी का ऐलान किया था। जैसा कि आपको बताते चलें ठेकेदार संघ द्वारा आज सिंचाई विभाग के ऑफिस में बरसात के चलते हुए तालाबंदी की गई।


और सरकार की गलत नीतियों के चलते नारेबाजी भी की गई। ठेकेदारों का कहना है अगर अवैध खनन नियमावली 2005 को नहीं वापस क्या जाता है तो अपनी बात को मुख्यमंत्री तक पत्र के माध्यम से पहुंचा दिया गया है,

और अगर फिर भी नहीं हमारी मांग पूरी की जाती है तो अपनी बात को मंत्री व विधायकों द्वारा सदन में प्रस्ताव द्वारा रखा जाएगा


