ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ईडी सीबीआई समेत संवैधानि संस्थाओं का का दुरूपयोग करने के विरोध में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते पुतले को आग के हवाले कर दिया।
यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू व प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार ने कहाँ दिल्ली स्तिथ कांग्रेस मुख्यालय के भीतर दाखिल हो कर पुलिस द्वारा जो कांग्रेस के नेतागणों व कार्यकर्ताओ के साथ किया है व भारतीय राजनीति में काला अध्याय है एवं लोकतंत्र की हत्या है इस कृत्य की युवा कांग्रेस घूर निंदा करती है।
इस तरह का कृत्य बयान करता है कि केंद्र सरकार कितना डरी और घबराई हुई है कि व राहुल गांधी जी द्वारा उठाई जा रही। गरीबो,ओबीसी,मजलूमो,बेरोजगारों की आवाज़ को दबाना चाहती है।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल भोजक व पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट सन्दीप भासोड़ा पंकज कशयप ने कहा जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जारा है व आपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। एक तरफ कांग्रेस मुख्यालय में किसी को जाने नही दिया जारा है और एक छावनी में तब्दील किया हुआ है वहीं लोकसभा सांसद हो या राजयसभा संसद व साथ ही दो-दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी करना इस बात को प्रदर्शित करता है कि जन भावनाओं का दमन किया जा रहा है जो कि लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के साथ जो आज पुलिस द्वारा बर्बरता की गई यह भी बहुत ही दुखद।
सचिन राठौर नाजिम आंसारी शानू अल्वी शैलेन्द्र दानु अक्षत पाठक राक्षति बिष्ट सुजल सचिन,पंकज अधिकारी,सौरव कुमार,मनीष आर्य,नीरज कोहली,निखिल कुमार,सचिन राठौर,वरुण गौर,आनंद आर्य,आदि थे।