ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज बकरीद(ईद-उल-अजहा) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साँथ मनाया गया।
आपको बताते चलें पूरे देश सहित उत्तराखंड में भी आज सुहावने मौसम के बीच बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साँथ मनाया गया। मैन बाज़ार की जामा मस्जिदसुन्नी बड़ी मस्जिद,ईदगाह, अस्ताना मस्जिद, कसावान मस्जिद, नूरी मस्जिद, नमरा मस्जिद, साबरी मस्जिद,

गोसिया मस्जिद, मस्तान साह बाबा मस्जिद, चिराग अली शाह बाबा मस्जिद, मदीना मस्जिद (एकमीनर मस्जिद), ताज मस्जिद,लाल मस्जिद, विलाले मुस्तफा, मोहम्मदी मस्जिद, उमर मस्जिद, अली मस्जिद, रजा मस्जिद, आयशा मस्जिद, बरकाते रजा, सुनेरी मस्जिद, बिलाले मुस्तफा मस्जिद, ख्वाजा मस्जिद, बंजारन मस्जिद, फातमा मस्जिद, हक्कानी मस्जिद, आमना मस्जिद, इन सभी मस्जिदों में आज बकरीद की नमाज बड़े ही शांति पूर्वक ढंग से अदा की गई।
और सभी को समाज में मिल जुलकर रहने व भाईचारा बनाये रखने की अपील की इसके अलावा नमाज में देश-प्रदेश की खुशहाली के लिये भी दुआ करी।उसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।
सभी मस्जिदों के मौलानाओं ने देश की तरक्की उन्नति के लिए दुआ कर सभी को हजरत इब्राहिम अली सलाम की सुन्नत अदा करने के लिए जरूरी मालूमात दी और बताया कि किस तरीके से हम अपने जानवरों की कुर्बानी को करें। ताकि किसी भी गैर मुस्लिम को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े
साथ ही शासन और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके मुआना कर सभी मुस्लिम धर्म गुरु और लोगों को ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की, साथ ही सभी मुस्लिम लोगों ने अपनी अपनी कुर्बानी मैन रोड छोड़कर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बताए गए जगहों पर कुर्बानी कर एक इंसानी मिसाल पेश की
