कालाढूंगी कोटाबाग। निर्वाचित नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने कोटाबाग विकासखंड के पर्वतीय क्षेत्र के गांव थापलियागांजा,स्यात, तलिया, बागजाला, रानीकोट, जलना, डोला, बाघनी, बांसी, सौड़, घुगुसिगडी, बगड़ में दो दिवसीय जनसंपर्क किया। दो दिवसीय जनसंपर्क के दौरान सरिता आर्य ने गांव के प्रत्येक बूथ में कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस का आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही सरिता आर्य ने गांव की जनसमस्याओं को भी सुना। बाघनी गांव में संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति को देखते हुए, विधायक ने तुरंत अधिशासी अभियंता को मार्ग ठीक करने को लेकर आदेशित किया। बागजाला-केअणिया मोटर मार्ग के सल्वा मिलान हेतु भी अधिकारियों से वार्ता की।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री शांति मेहरा, मंडल महामंत्री कंचन पंत, जिला सह संयोजक अभाविप चंद्रप्रकाश सनवाल, ध्यान सिंह नेगी, विपिन गर्जोला, हीरा सिंह, नवीन बधानी, उमेश कपकोटी, त्रिलोक सिंह बंगारी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।