अजब प्यार की गजब कहानी बहुत सारी कहानियां आप सुनते देखते ही होंगे आज ऐसा ही एक मामला सामने सुनने मिल रहा है जिसके चलते परिवार तो परिवार समाज के लोग भी सुनकर हैरत में हैं।समलैंगिक संबंध के चलते दो युवतियां के अपने अपने घर से भागने का मामला सामने आया है। एक युवती बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र की तो दूसरी धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र की हैं। राजपुर थाना क्षेत्र की युवती ने घरवालों के लिए 2 पेज का पत्र छोड़ा है। पत्र में युवती ने कहा कि हम दोनों अलग होने की सोच भी नहीं सकते इसलिए हम घर से दूर मरने जा रहे हैं। हमें ढूंढने की कोशिश ना करें। परिजनों की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम को रवाना कर दिया है।
जानकारी के अनुसार समलैंगिक संबंध के चक्कर में और साथ रहने के लिए दो युवतियां घर से भाग गई है। राजपुर थाना प्रभारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागसूर चौकी के ग्राम साली की युवती को धार नील के मनावर की लड़की से प्यार हो गया हो। इन्होंने परिजनों के लिए दो पेज का लेटर लिख छोड़ा है। पत्र में लिखा है कि हम एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते, इसलिए हम घर से दूर मरने जा रहे है। हमें ढूंढने की कोशिश न करें।परिजनों की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम को रवाना किया है। बताया जा रहा है कि इस तरह का लेटर मनावर पुलिस को भी मिला है पुलिस चिट्ठी में लिखी हैंडराइटिंग की जांच करवा रही है।
परिजनों का कहना है कि दोनों युवतियां आपस में मौसेरी बहन हैं। राजपुर थाना प्रभारी यशवंत बडोले ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव की युवती घर में चिट्ठी रख कर चली गई है। फिलहाल युवतियों की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है बरामदगी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।परिजनों की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में टीम को रवाना किया है। बताया जा रहा है कि इस तरह का लेटर मनावर पुलिस को भी मिला है पुलिस चिट्ठी में लिखी हैंडराइटिंग की जांच करवा रही है। परिजनों का कहना है कि दोनों युवतियां आपस में मौसेरी बहन हैं। राजपुर थाना प्रभारी यशवंत बडोले ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव की युवती घर में चिट्ठी रख कर चली गई है। फिलहाल युवतियों की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है बरामदगी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। कहते हैं प्यार अंधा होता है आज वही बात इन दोनों बहनों ने साबित कर दी है कि प्यार बाकी मैं अंधा नहीं गूंगा बहरा भी होता है जो किसी की भी नहीं सुनता ना ही किसी की मानता है ना ही किसी को अपने मुतालिक गलत देखने देता है जिसके चलते आज समाज की नजरों में दोनों बहनों का प्यार परवान चढ़ गया। जिसके चलते आज दोनों बहने घर से बेघर हो गई है लोग परिजन सभी लोग ढूंढने में लगे हैं अब देखना यह होगा यह कहानी का अंत कहां तक होता है।