



देहरादून उत्तराखंड राज्य हज समिति की ओर से हज यात्रा पर जाने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण खबर है। आपको बताते चलें 2025 के लिए चुने गए हज यात्रियों का टीकाकरण किया जाएगा. अल्पसंख्यक कल्याण के उप सचिव ने स्वास्थ्य विभाग से राज्य के तमाम स्थलों पर टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित कर कैंप लगाने को कहा है. जिसमें टीकाकरण के लिए संबंधित मेडिकल स्टाफ को निर्देश दे दिए गए हैं. हज यात्रियों का मेनिनजाइटिस मेनिंगोकोकल, सीजनल इन्फ्लूएंजा के टीके और ओपीवी किया जाना है.

उत्तराखंड से हज यात्रा पर जाएंगे 924 यात्री
दरअसल, इस साल हज यात्रा पर जाने के लिए उत्तराखंड से 924 लोगों का चयन किया गया है. ऐसे में उनका टीकाकरण किया जाना है. टीकाकरण कार्यक्रम के तहत उधम सिंह नगर जिले के जसपुर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र के 202 हज आवेदकों के लिए 3 मई को टीकाकरण मुरादाबाद रोड स्थित होटल कार्बेट में किया जाएगा.
नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर और चंपावत के हज यात्रियों का यहां होगा टीकाकरण
इसी तरह नैनीताल के रामनगर के 30 हज आवेदकों के लिए 3 मई को टीकाकरण ईदगाह, मोहल्ला खताड़ी (रामनगर) में किया जाएगा. नैनीताल के हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत के 63 हज आवेदकों के लिए 4 मई को टीकाकरण मदरसा इशाअतुल हक, किदवई नगर (हल्द्वानी) में किया जाएगा.
हरिद्वार, पौड़ी और देहरादून जिले के हज यात्रियों का यहां होगा टीकाकरण
इसके अलावा हरिद्वार और पौड़ी जिले के 325 हज आवेदकों का टीकाकरण 6 मार्च को हज हाउस, पिरान कलियर (रुड़की) में किया जाएगा. वहीं, देहरादून जिले के 304 हज आवेदकों का टीकाकरण 7 मई को मदरसा जामिया उल उलूम, माजरा (देहरादून) में किया जाएगा.
महिला हज यात्रियों का टीकाकरण के लिए तैनात किए जाएंगे महिला स्वास्थ्य कर्मचारी
इन कैंपों में महिला हज यात्रियों का टीकाकरण कराए जाने के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मचारी की तैनाती भी की जाएगी. राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी की ओर से सभी कैंपों में चयनित हज यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए टीके लगाए जाने के लिए संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
