आज अल्पसंख्यक आयोग के प्रकरण में जिला प्रशासन नगर निगम बा रेलवे अधिकारी बनभूलपुरा रेलवे भूमिका करेंगे सर्वेक्षण
रिपोर्ट, ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी आज अल्पसंख्यक आयोग के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम व रेलवे अधिकारी बनभूलपुरा रेलवे भूमि का सर्वेक्षण करेंगे। आपको बता दें कि जन सहयोग सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम सैफी ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में रेलवे के उत्पीड़न के खिलाफ एक प्राथना पत्र दिया था,
जिसमें कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने जिला प्रशासन, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम व रेलवे अधिकारियों को बनभूलपुरा रेलवे भूमि सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। जिसमें आज मंगलवार शाम 4 बजे अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा।
उपाध्यक्ष,
अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड
इस संबंध में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने बताया कि आयोग में सलीम सैफी ने आयोग को एक प्रार्थना पत्र रेलवे द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के संबंध में दिया था, जिसके क्रम में आयोग ने जिला अधिकारी नैनीताल को ग्राउंड जीरो पर जाकर पत्रावली का अवलोकन, निरीक्षण, सीमांकन कर आयोग को जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज अल्पसंख्यक आयोग, नगर निगम, जिला प्रशासन, एवं रेलवे के साथ पूरा 4:00 बजे अपना सर्वेक्षण करेंगे जिसके बाद देखना होगा क्या निकलता है इसका निष्कर्ष।