हल्द्वानी में आज दिनांक 24 जून 2022 राव मार्शल आर्ट एकेडमी रामपुर रोड हल्द्वानी में 50 सदस्यों की एक संयुक्त वूशु टीम का गठन किया गया, जिनमें रामनगर से 10 सदस्य चुने गए,
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक विक्रम सिंह खानी द्वारा जानकारी दी गई आगामी 25 से 27 जून परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य स्तरीय वूशू प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता मैं स्वर्ण पदक विजेताओं को आगामी हिमाचल मैं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वूशू प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा,
इस टीम टीम मैनेजर रोहित कुमार यादव, टीम कोच लक्ष्मी दत्त भट्ट व राकेश परिहार, टीम का कप्तान अभिषेक मिश्रा को नियुक्त किया गया, 25 जून 2022 को विक्रम सिंह खली के नेतृत्व में देहरादून के लिए रवाना होगी, इस अवसर पर बंशी सिंह बिष्ट समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान बरेली रोड तल्ली हल्द्वानी, उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव महेंद्र सिंह भाकुनी ने अपने संयुक्त संबोधन में उपस्थित सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और उनके सफल होने की कामना की।
प्रतिभागियों के नाम प्रत्युष गुप्ता, धरती सक्सेना, संस्कृति क्विरा, प्रत्युष जोशी , गार्गी जोशी , तनिष्क , हृदयांशी , हिमांशु, नीरज सपना भाकुनी , पीयूष , कार्तिक नेगी , निहारिका बिष्ट, रयान , पिया ,नेहा, श्रेष्ठा,वंश ,निखिल , देव , चमन , आदि लोग मौजूद रहे रोहित यादव डायरेक्टर राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी 9557877617