ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज अग्निपथ योजना का विरोध वाले कुमाऊँ के मासूम बेरोजगार नौजवानों छात्रों पर पुलिस द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटे जाने की यूथ काग्रेस महानगर हेमन्त साहू ने कड़े शब्दों में निन्दा की।
साहू ने कहाँ धामी सरकार के दवाब में बेरोजगार युवाओं पर जिस तरह पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया उससे साफ होता कोई भी आपने हक आवाज को नही उठा सकता है।
साहू ने अग्निपथ योजना से युवाओं का भविष्य खतरे पड़ गया जो जवान सीमा पर देश के लिये आतंक से लड़ते लड़ते आपने जान की परवाह नही करता वो जज्बा खत्म करने की ये पहली कोशिश है।
साहू ने लाठी चार्ज की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये मामले की जाँच की मांग है । युवाओं से अपील की हम सब गाँधी के देश के नागरिक है हिंसा से बचते हुये सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई को लड़ कर देश की गूँगी बाहरी सरकार को झुकना होगा।