रिपोर्टर जफर अंसारी लालकुआं
लालकुआ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को सट्टे की खाई बड़ी करते गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 2320 नगद बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि लालकुआ कोतवाली पुलिस में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज व कॉन्स्टेबल आनंद गिरि ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली चौराहे स्थित पान कि दुकान पर छापा मारा जहां दुकान में सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे विकास मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर 4 लालकुआ को पकड़ लिया। जहां उसके कब्जे से सट्टा पर्ची व 2320 रुपए बरामद हुए पुलिस ने पकडे गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है फिलहाल पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।