


ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बरेली के बहेडी एसडीएम राजेश चन्द्र ने आज औद्यानिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड बकैनिया स्वाले व भिलैया साधन सहकारी लिमिटेड खाद विक्रय केंन्द्र का निरीक्षण किया,एसडीएम द्वारा औद्यानिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति मे निरीक्षण के दौरान यूरिया खाद के सम्बंध में स्टाक रजिस्टर व विक्रय रजिस्टर को चैक किया गया तो उसमे काफी कमियां मिली जिसको लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई,भिलैया साधन सहकारी समिति लि० पर एसडीएम राजेश चन्द्र पहुंचे तो वहां के सचिव हरीश कुमार मौजूद नहीं मिले वहां उपस्थित गार्ड ने बताया सचिव हरीश कुमार बैंक गए हुए हैं,इस मौके पर मौजूद सभी काश्तकारों से एसडीएम ने खाद वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की इस दौरान कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई, कुछ देर बाद पहुंचे सचिव को समय से केंद्र पर उपस्थित होकर निर्धारित दर पर किसानों को खाद विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्य खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है, स्टॉक रजिस्टर ,लाइसेंस आदि का अवलोकन किया गया,खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया गया निर्धारित दर पर ही खाद कृषि उत्पाद का विक्रय करें,निरीक्षण के समय एसडीएम के साथ नायाब तहसीलदार कुन्दन सिंह भी मौजूद रहे।
अन्य खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है, स्टॉक रजिस्टर ,लाइसेंस आदि का अवलोकन किया गया,खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया गया निर्धारित दर पर ही खाद कृषि उत्पाद का विक्रय करें,निरीक्षण के समय एसडीएम के साथ नायाब तहसीलदार कुन्दन सिंह भी मौजूद रहे।
