


रिपोर्टर शाहिद अंसारी


नगरपालिका का दिखाई दिया दूसरा रूप जहां एक तरफ कहा जाता है नगर पालिका है आगे वहीं दूसरी तरफ घोटाले किए जा रहे

बहेड़ी :- में नगरपालिका का दिखाई दिया दूसरा रूप जहां एक तरफ कहा जाता है नगर पालिका है आगे वहीं दूसरी तरफ घोटाले किए जा रहे
जनपद बरेली के कस्बा नगर पालिका बहेड़ी वार्ड नंबर 18 मोहल्ला नूरी नगर मै जहां एक सड़क का प्रस्ताव पास होने के बाद भी रोड नहीं पढ़ पाया है जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार रोड का अभियान चला रही है वही कुछ नेता और अधिकारी प्रस्ताव पास होने के बाद भी काम नहीं करवा रहे हैं सड़क का प्रस्ताव पास हो गया है फिर भी बहेड़ी के नगर पदाधिकारी ने और वार्ड मेंबर दोनों ही रोड नहीं डलवा पा रहे हैं वार्ड के खुद ही मेंबर ठेका लेते हैं और उसमें सबसे खराब सामग्री लगाकर बनवाते हैं इन सब की जांच होना चाहिए वार्ड के सभी लोग इस परेशानी से तंग आकर आज खुद ही लोगों ने अपने खर्चे पर वहां के रोड पर मलवा भिजवाया अब तो कम से कम पदाधिकारियों को होना चाहिए कि केवल जनता बोर्ड के लिए ही नहीं जनता का काम भी कर आना चाहिए झूठे वादे तो सभी कर लेते हैं लोगों की परेशानियां भी देखना चाहिए
