दिनांक 10,02,2020, को अखिल भारतीय उद्योग वयापार मंडल बहेड़ी ने विगत दिनों में हुई बहेड़ी शहर में दर्जनों घटनाओं के संबंध मे उपजिलाधिकारी बहेड़ी से मुलाकात की । और बहेड़ी में अग्निशमन विभाग की लापरवाही , व उसके आग बुझाने के उपकरण पर्याप्त मात्रा में नही होने व बहेड़ी एडमिनिस्ट्रेशन के का ढीला ढाला रवय्या
, होने के वज़ह से आज तक पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की सरकारी, आर्थिक मदद न मिल पाने के बारे में अवगत कराया , और साथ ही इस काम मे नगर पालिका परिषद की भूमिका पर भी सवाल उठाये , तहसील महामंत्री मोहम्मद आसिफ़ रज़वी ने कहा के बहेड़ी शहर की इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी शहर की अग्निशमन की जिम्मेदारी, एक खटारा गाड़ी के सहारे चल रही है । जो लगभग 27 साल पुरानी हो चुकी है । नगर अध्यक्ष सलीम रहबर ने कहा
के आज तक दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं , । और वयापार मंडल हर बार ज्ञापन दे देकर थक चुका है वसीम आईडिया ने कहा कि आगजनी से पीड़ित इस परिवार को और पूर्व में हुई आगजनी की घटनाओं से पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक मुआवजा दिया जाए सभी व्यापारियों ने कहा इस बार सिर्फ मौखिक रूप से अबगत करने आये हैं । यदि अगर वयापार मंडल की इन बातों पर एडमिनिस्ट्रेशन ने ध्यान नही दिया तो आगे वयापार मंडल एक ठोस नीति बना कर एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा
, इन सभी बातों का संज्ञान लेकर S D M बहेड़ी ने आश्वासन दिया है । के जल्द ही वयापार मंडल की मांगों को पूरा करने के लिये । ठोस कदम उठाएंगे । और पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा मिले , इस के लिए उचित करवाई करेंगे । इस मौके पर हाजी इश्तियाक अहमद ,डॉ A K अरोरा , अख़लाक़ नेता जी ,हाजी इरशाद मिलान , पंकज गुप्ता , अलीम पप्पू , वसीम आइडिया , नाज़िम अनीस ,तय्यब ,क़ासमी ,असलम खान , रियाज़ इमामी , शमीम सिददीकी , वासिफ़ संगम सज्जू , शादाब बैटरी ,जावेद नूरी , इब्राहिम कारपेंटर , आदि लोग मौजूद रहे