कपड़ा व्यापारी की मुंबई में ट्रेन के हादसे से मौत
बहेड़ी कपड़ा व्यापारी की मुंबई में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई वह कपड़े की खरीदारी करने मुंबई गए थे हादसे की खबर मिलते घर में चीख-पुकार मच गई मोहल्ला टांडा निवासी 52 वर्षीय रईस अहमद उर्फ मुल्ला जी कपड़े का कारोबार करते थे
वह कपड़ा खरीदने के सिलसिले से मुंबई गए हुए थे बताया जाता है कि मुंबई में ट्रेन से उतरते समय वह फिसल गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई मुंबई से सटे ठाणे में डिब्बे में भीड़ के चलते बुधवार सुबह 3 यात्री चलती लोकल ट्रेन से गिर गए हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई जिसमें 2 व्यक्ति गंभीर घायल हैं
यह दोनों मुंब्रा के रहने वाले हैं पुलिस के मुताबिक तीनों लोग सुबह 9:00 से 11:00 के बीच दुर्घटना का शिकार हुए हैं यहां वह समय है जब लोकल ट्रेन में अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है ज्यादातर लोग इस समय आप इसके लिए निकलते हैं ट्रेन से गिरने पर रईस अहमद उर्फ मुल्ला जी मौके पर मौत हो गई घायल हुए दो व्यक्ति कालवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
कंग्रेसी नेता सलीम अख्तर चेयरमैन पति नसीम अहमद पूर्व चेयरमैन अंजुम रशीद सपा नेता हाजी वफाउर्रहमान नासिमुर्रेह्मान सालिक कातिब शहर के तमाम लोग मौजूद रहे
यह सभी लोग साथ रहे