गांवों का दौरा कर एसडीएम ने कृषको को पराली न जलाने के दिए निर्देश
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी एसडीएम राजेश चन्द्र ने क्षेत्र के गांवों में घूमकर किसानो को पराली न जलाने के लिए शासन के निर्देशो से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासन का निर्देश है कि पराली न जलाए जाए और इसके बावजूद अगर कोई पराली जलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भुड़िया कालौनी चैकी में भी पराली न जलाने के सम्बंध में किसानो की मीटिंग ली किसानो को पराली जलाने से रोकने के लिए एसडीएम राजेश चन्द्र लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।
एसडीएम ने गांव महोलिया, नदेली, राईनवादा, बहापुर, भुड़िया कालौनी, कथरिया फार्म, सिलीजागीर आदि गांवों का कोतवाल पंकज पंत और कृषि विभाग के एसडीओ के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कृषको को पराली न जलाने के लिए शासन के निर्देशो से अवगत कराया और कहा कि शासन का निर्देश है कि पराली न जलाई जाए। इसके अलावा उन्होंने भुड़िया कालौनी चैकी में किसानो की मीटिंग लेते हुए कहा कि कृषक किसी भी हाल में पराली न जलाएं। पराली जलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ-साथ दण्डनात्मक कार्रवाही की जाएगी।
