रामपुर बैंकों से पैसों को जुटी भीड़ को समझायी सोशल डिस्टेंसिंग
महज पांच-पांच सौ रुपये निकालने के लिए हर रोज बैंकों से लेकर जन सुविधा केंद्रों पर बने मिनी बैंकों तक भीड़ जमा हो रही हैं। हालांकि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लंबी लाइन लगवाई जा रही है।
कोरोनावायरस के चलते हैं देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। इसकी शुरुआत 24 मार्च की रात से कर दी गई थी इसलिए अब लोगों को पैसे और खाने-पीने की परेशानी भी हो रही है। सरकार ने गरीबों के खाते में आर्थिक मदद भेजी है। जनधन खातों में पांच रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अलावा श्रम विभाग , नगरपालिका आदि विभागों में दिहाड़ी मजदूरों को भी एक-एक हजार की आर्थिक मदद दी गई है । इस पैसे को बैंक से निकालने के लिए हर रोज लोग बैंकों के बाहर जमा हो रहे हैं । शुक्रवार को भी कई बैंकों के बाहर 9:00 बजे से ही लोगों के जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि इस पर पुलिस की नजर भी बनी है और सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन कराया जा रहा है। मिलक में एसडीएम ज्योति गौतम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।