ब्यूरो चीफ जावेद ज़ैदी
रामपुर में अभिभावकों ने मांगी भीख।भीख मांगकर स्कूलों की फ़ीस भरेंगें अभिभावक
रामपुर तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल ख़ान लाला ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के ख़िलाफ़ नो स्कूल नो फ़ीस अभियान शुरू किया है जो अब ज़ोर पकड़ता जा रहा है आज रामपुर में अभिभावकों ने भीख मांगकर कुछ पैसे इकट्ठा किये और उसे नो स्कूल नो फ़ीस अभियान की अगुवाई कर रहे फैसल खान लाला को सौंपते हुए कहा कि इस पैसे से इंग्लिश मीडियम स्कूलों की मदद की जाएगी ताकि वह अपने स्टाफ़ और शिक्षकों की तनख़ाह दे सकें।
कोरोना संकट के चलते तीन माह से लोगों का कामकाज ठप है ऐसे में इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालक लगातार अभिभावकों को मैसेज भेज कर फ़ीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं लोगों का कहना है कि इस संकट के वक्त हम लोग बड़ी मुश्किल से अपना गुज़ारा कर रहे हैं स्कूल बंद हैं तब भी स्टाफ़ की तनख़ाह का हवाला देकर हमसे फ़ीस मांगी जा रही है ऐसे में समझ नही आ रहा है कि कहा से फ़ीस जमा की जाए इसलिए आज कुछ अभिभावकों ने भीख मांगकर कुछ पैसे इकट्ठा किये और फैसल लाला को सौंपते हुए कहा कि इस पैसे से स्कूलों की मदद की जाए।
फैसल लाला ने कहा कि जो स्कूल कमज़ोर है उनमें से कई स्कूलों ने फ़ीस माफ़ कर दी है लेकिन जो स्कूल सम्रद्ध हैं वह फ़ीस का दबाव बना रहे हैं ऐसे में इस सकंट के वक्त जो इंग्लिश मीडियम स्कूल स्टाफ़ और शिक्षकों की तनख़ाह का बहाना बनाकर अभिभावकों से फ़ीस मांग रहे हैं वह हमसे यह पैसे आकर ले सकते हैं।