लॉक डाउन में बिना वजह बाहर घूमते 64 लोग गिरफ्तार
लॉक डाउन में बिना वजह बाहर घूमते 64 लोग गिरफ्तार
रामपुर,: कोरोना वायरस की चेन तोड़ने को देश भर में लॉक डाउन है। पुलिस बिना वजह बाहर घूमने वालों पर सख्ती कर रही है। शनिवार को पुलिस ने बिना वजह बाहर घूमने वाले 64 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। कोरोना से बचाव के लिए अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है। इसके लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है। बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे। बिना वजह घर से बाहर निकल रहे हैं। घर के बाहर कुर्सी डालकर पंचायत कर रहे हैं तो गलियों लोग क्रिकेट, ताश आदि खेल रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु समस्त थानों पर टीमें गठित कर दी है, जो अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर घर से बाहर निकलने वालों को पकड़ रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शनिवार को लॉक डाउन के उल्लंघन में 64 लोगों को पकड़ा है। इनके खिलाफ धारा 188 में मुकदमा दर्ज किया है।