



रिपोर्टर शाहिद अंसारी
लॉक डॉन के चलते गरीबों की मदद के लिए गरीबों के मसीहा बने विधान सभा पद के उम्मीद वार नसीम अहमद
लॉकडॉन के दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाब के प्रति जागरूक करने के लिये पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद (चेयरमैन पति बहेड़ी )ने आज दिनांक 18/04/2020 को नगर पंचायत रिछा बाली (डंडिया, )मोहल्ला गोटिया , ( रिछा) ,ग्राम पुरैनिया, माधोपुर अट्टारिया गांव का ताबड़ तोड़ दौरा किया व जरूरत मंद व असहाय परिवारो को घर, घर जाकर राशन सामग्री वितरित की,और साथ ही साथ कोरोना से बचने के लिये सिनेटाइजर और मॉस को भी वितरित किया,

सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा और लोगो से अपील भी की सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे, और घरों में रहे , और यह भी कहा कि जब तक लॉक डॉन हैं, तब तक मे बहेड़ी विधानसभा के किसी व्यक्ति को भी भूखा नही सोने दूंगा, हम मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर है और यह पूरी प्रक्रिया ऐसी ही चलती ही रहेगी,
जब तक लॉक डॉन है और यह भी कहा कि किसी को भी खाद्य सामग्री से सम्बंधित किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें, 7080866615
