
शाहिद अंसारी (बरेली)

गांव गुनाह हटटू में लगा कूड़े का ढेर गंदी की से हुए लोग परेशान


गुनाह हटटू मैं साफ सफाई के नाम पर आ रहा करोड़ों रुपया जिसमें कि गांव में किसी भी प्रकार की कोई सफाई होती हुई नजर नहीं आई गांव के हर व्यक्ति का कहना है कि गांव में सफाई तो नहीं हो रही है और सफाई कर्मचारी भी नजर नहीं आते

इसकी शिकायत कई बार गांव के प्रधान से भी की गई पर गांव के प्रधान ने नहीं दिया कोई धीयान किसी भी प्रकार की शिकायत का नहीं हो रहा कोई असर बस सरकार को लगाया रहा है हर महीने करोड़ों रुपए चूना।

हो रहा गड़बड़ घोटाला सभी अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं ऐसा प्रतीत होता है जैसे इनका इनको संरक्षण प्राप्त है जिसकी लाठी उसकी भैंस यह कहावत सुनते आए थे मगर आज हां सही दिखाई देती है

