
शाहिद अंसारी
बहेड़ी जिला बरेली
दिल्ली की जनता को बधाई

आज दिनांक 11 फरवरी 2020 को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री श्री अताउर रहमान जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की जनता ने देश में नफरत फैलाने वालों का दिल्ली से सफाया कर दिया है।
पूर्व मंत्री श्री अताउर रहमान जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू मुसलमान के बीच खाई खोदने का काम किया है।
श्री अताउर रहमान जी ने कहा कि बीजेपी ने अपने 6 साल के कार्यकाल में देश के बड़े-बड़े एयरपोर्ट बेच दिए, एलआईसी के शेयर बेच दिए, आर बीआई का एक लाख छियत्तर हजार करोड़ रुपए निकाल लिया। रेलवे को प्राइवेट कर दिया। देश में युवाओं को नौकरी नहीं है, रोजगार नहीं है,दो करोड़ नौकरियां खत्म हो गई,भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है, भाजपा के नेता ही बलात्कार कर रहे हैं,प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मुझे चौकीदार बनाओ जनता ने चौकीदार बनाया तो देश की बडी़ बडी़ संस्थाओं को बेच दिया और भ्रष्टाचार को बढावा मिला। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने अपने कार्य काल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बनाया जिस पर शिकोही जैसे लडाकू विमानों को उतारा गया ऐसा देश में कहीं पर रोड़ नहीं है, लखनऊ मैट्रो चलाई, सड़कें बनवाई, बडे़ बड़े पुल बनवाए उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास किया है अब जनता2022 में समाज वादी पार्टी की सरकार बनायेगी और माननीय अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और उत्तर प्रदेश का विकास होगा।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, सपा कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेता जी, महासचिव हाशिम अली, सलीम अंसारी,सपा नेता पीर मोहम्मद, किसान नेता राकेश गंगवार,गन्ना सोसायटी के डायरेक्टर विजेंदर सिंह, नगर सचिव तेंद्र पाल,विधानसभा उपाध्यक्ष मुनब्बर भाई आदि मौजूद रहे।
