


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
एसडीएम बहेडी राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय एवं बीडीओ बहेडी पंकज सिंह ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ बढता कोरोना का कहर ,बहेडी पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
बहेडी सहित अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ बढते कोरोना के कहर को लेकर बहेडी पुलिस- प्रशासन काफी अलर्ट नजर आ रहा है आज बहेडी के गांव आमडंडा गौटिया व बकैनिया काले खां मे मिले कोरोना संक्रमित मरीज,एसडीएम बहेडी राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय एवं बीडीओ बहेडी पंकज सिंह ने आमडंडा गौटिया में जाकर किया निरीक्षण,

सम्बंधित एरिया को हाटस्पाट मे किया तब्दील, बल्लियां लगाकर रास्तों को कराया सील, साथ ही ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील भी की ,प्रभारी निरीक्षक बहेडी पंकज पंत सहित हल्का लेखपाल भी रहे साथ में मौजूद।
