



संवाददाता शाहिद अंसारी
बिन माँ- बाप के युवक ने रचाया विवाह
बरेली। कोरोना वायरस के चलते शहर में लॉक डाउन के साथ सुभाषनगर को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है वहीं थाना प्रेम नगर के चाहा बाई निकट किशन की डेरी निवासी संजय कश्यप पुत्र कालीचरण का विवाह जुलाई में कंदरपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट रहने वाले ओमप्रकाश की पुत्री रेनू से तय हुआ था जिसके बाद लॉक डाउन के चलते 14 अप्रैल को होने वाली शादी कैंसिल करनी पड़ी क्योंकि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने की सूचना आ रही थी

जिसके चलते शादी को 17 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया गया था इसी के चलते संजय कश्यप ने अधिकारियों के परमिशन लेते हुए अपनी बहन शालू एवं चाचा ने चाची जयवंती को लेकर कंदरपुर गए और शादी कर बहू को विदा कर लाए जानकारी के मुताबिक संजय के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है। इस वक्त पर की गई शादी इनके परिवार के लिये यादगार बन गई है।
