ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली में बने प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय का आज शाम में एस एस पी बरेली शैलेश पांडेय ने उदघाटन किया ।
कोतवाली में नए कार्यालय की बुनियाद पूर्व प्रभारी निरीक्षक रामावतार सिंह ने एस डी एम बहेड़ी से रख वाई थी ।
लेकिन कुछ विवादों के कारण प्रभारी निरीक्षक राम अवतार का तबादला क्राइम ब्रांच में हो गया ।जिसके बाद कोतवाली ने आये नए प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने पूरा कराया ।
कोतवाली के उदघाटन का कार्यक्रम एस पी देहात बरेली संसार सिंह की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर एस एस पी शैलेश पांडेय ने बहेड़ी सर्कल के सभी थाना प्रभारी से कहा कि कोविड गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए ।
मोहर्रम व गणेश चतुर्थी के मौके पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम ना होने पाए अगर ऐसा कही हुआ तो इसके जिम्मेदार थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज होंगे ।
वही महिला व बच्चों की सुरक्षा पर खास तौर घ्यान देने की जरूरत है और कोई भी पीड़ित थाने आये तो मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए ।
वांछित अपराधी को गैंगस्टर लगा कर जेल भेजा जाए ।
आम जनता और पुलिस की बीच बेहतर तालमेल बनाया जाए जिससे कि आम आदमी को लगे कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है ।
इस मौके पर एस एस पी बरेली शैलेश पाण्ड्य ,एस पी देहात संसार सिंह ,एस डी एम बहेड़ी रमेश चंद्र ,सी ओ बहेड़ी रमानंद रॉय ,इंस्पेक्टर बहेड़ी पंकज पंत ,इंस्पेक्टर देवरनिया दयाशंकर व अन्य थानों के प्रभारी के साथ सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
