ब्योरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी तहसील समाधान दिवस में कमिश्नर सौम्मिया अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह के पास आईं 102 शिकायते 21 का किया मौके पर निस्तारण बाकी के शीघ्र निस्तारण के लिए दिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश।
बहेड़ी बरेली शनिवार/ तहसील समाधान दिवस में कमिश्नर सौम्मिया अग्रवाल, आईजी डॉo राकेश सिंह ने गगर पालिका बहेड़ी के सभासदों, गन्ने का भुगतान न मिलने वाले किसानों सहित 102 शिकायते सुनी जिनका अधिकारीयों ने मौके पर शिकायतों का निस्तारण किया तथा बाकी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के ले संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए।इस अवसर पर अधिकारीयों को जबरन गरीबों को जमीनों पर कब्जा करने की भी शिकायतें मिलीं जिसमें दोनों अधिकारीयों ने संबंधित अधिकारीयों को शीघ्र जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान न होने की शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुऐ संबंधित अधिकारीयों से चीनी मिल प्रशासन से शीघ्र वार्ता करके किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान कराने के आदेश दिए। तहसील समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद बहेड़ी के सभासदों ताहिर पप्पू, सलीम चंदा, ताहिर, नसीम अहमद आदि ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त एक प्रार्थना पत्र दिया । सभी सभासदों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कमिश्नर सौम्मिया अग्रवाल को बताया कि सरकारी आवास योजना के तहत नगर के सैंकड़ों लोगों ने फार्म भरे थे। फार्म भरवाए हुऐ करीब दो साल बीत चुके हैं परंतु अभी तक योजना के तहत किसी को पैसा नहीं मिला है।जबकि बरेली से संबंधित विभाग के कर्मचारी जांच कर रिर्पोट लगाने के नाम आवास योजना का फार्म भरवने वाले लोगों से कई बार पैसा ऐंठ कर ले जा चुके हैं परंतु लोगों के फार्म पर न तो उन्होंने कभी रिपोर्ट लगाई और न अब तक आवासों का पैसा आया। इसके अलावा सभासदों ने शिकायत पत्र के माध्यम से अधिकारियों को बताया की सरकारी अस्पताल के एक डाक्टर ने उत्तराखण्ड के किच्छा में अपनी पत्नि के साथ अपना अस्पताल खोल रखा है उक्त डाक्टर अधिकतर समय वहीं मरीजों को देखते हैं बहेड़ी सरकारी अस्पताल में वह जितने मरीजों को देखते हैं उनमें से अधिकतर को वह अपने निजी असपताल में इलाज कराने की सलाह देकर भेज देते हैं या मरीजों को रेफर कर देते हैं सभासदों ने उक्त डॉक्टर को हटा कर दूसरे डाक्टर को सरकारी अस्पताल में तैनात करने की मांग की है। समाधान दिवस में राशन कार्ड सम्बंधित समस्सियाओं के निस्तारण के लिऐ भी कमिश्नर ने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए। समाधान दिवस में, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ डॉ तेजवीर सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ रोहम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।