उर्स स्थल पर पंडाल में पानी भर गया मौके पर नगर निगम की टीम द्वारा पानी को निकालने के प्रयास किया गए बारिश के कारण उसे के कामों में काफी कमी आई गेट पर आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा ग्राउंड में आ रहे आला हजरत के मेहमानों को पानी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उसे आला हजरत में आने बालों का आना जाना लगा रहा इस मौके पर के ADM साहब ने उर्स स्थल का जायजा लियाt t s और रजा फोर्स के पदाधिकारी उर्स स्थल पर पानी भर जाने को लेकर एटीएम अच्छे साहब से पानी की समस्या जल्द से जल्द समाधान करने को कहा एटीएम साहब ने तत्काल समस्या हल करने को कहा इस मौके पर टीटीएस बा रजा फोर्स के पदाधिकारी परवेश नूरी अजमल नूरी शाहिद नूरी औरंगजेब नूरी ताहिर अल्वी
मौके पर। जिला अध्यक्ष मंजूर खान रजा फोर्स इंचार्ज यूनुस गद्दी
महानगर उपाध्यक्ष इरशाद रजा मीडिया प्रभारी नासिर कुरेशी शाकिब राजा असमीर रजा जुनैद चिश्ती तस्लीम अरबाज सोहेल रजा