ब्योरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली मे 6 अगस्त रविवार विगत दिनों शहर में दंगा कराने के उद्देश से जोगी नवादा में कांवड के दौरान फायर करने वाले उपद्रवी हर्ष पण्डित को सुभाष नगर से एसओजी टीम ने ग्राफ्तार कर के बारादरी पुलिस को सौंप दिया जहां आरोप से पुलिस पूछताछ कर रही है। विश्वास पात्र सूत्रो से पता चला है की आरोपी हर्ष पण्डित को कुछ नेताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त है जिनके आशीर्वाद की बदौलत कांवड यात्रा में फायरिंग करने के बाद वह उत्तराखण्ड के बनबसा में सरकारी गेस्ट हाउस में नैपाल भागने के उद्देश से रुका रहा और किसी कारण नैपाल ना जाकर वापस बरेली आ गया जहां उसे सुभाष नगर क्षेत्र से एसओजी ने ग्राफ्तार कर लिया। विगत दिनों जोगी नवादा से कांवड यात्रा निकाली जा रही थी जिसका दूसरे समुदाय के लोग विरोध कर रहे थे जिसेमें पुलिस पुलिस दोनों समुदायों लोगों की भीड़ से वार्ता करके मामला शांत कराने का प्रयास कर रही थी मामला शांत होते देख दंगा कराने के उद्देश से आनंद बाल्मिकी, वा हर्ष पण्डित ने कांवडयों की भीड़ में से तमंचे से फायर कर दिए जिससे माहौल और अधिक बिगड़ गया मजबूरन पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पढ़ा था तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया था। पकड़े गए आरोपी चक महमूद निवासी हर्ष पण्डित से पुलिस पूछताछ कर रही है जबकि फायर करने वाला दूसरा आरोपी संजय नगर निवासी दूसरा आनंद वाल्मीकि अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस को आशा है की जल्द ही दूसरा आरोपी भी पकड़ा जाएगा।