बहेड़ी-शमशद उस्मानी
बरेली से भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा को दुबारा जिले का भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आज बहेड़ी के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित पसमांदा मुस्लिम समाज ने खुशी का इज़हार करते हुऐ मिठाई बांट कर जिला अध्यक्ष पवन शर्मा को बधाई दी ।भाजपा नेता नईम अहमद के आवास स्थित कार्यालय पर पवन शर्मा जी को दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और पसमांडा मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर नईम अहमद ने कहा कि, पवन शर्मा जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और मुस्लिम पसमांदा समाज जिस लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं उससे संगठन और पार्टी दिनों दिन मजबूत हो रहे है। और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बरेली, आंवला, पीलीभीत,तीनों लोक सभा सीटों पर पार्टी अपना जीत का परचम लहराएगी। इसके अलावा नईम अहमद ने कहा की जिलाध्यक्ष पवन शर्मा के नेत्तृत्व में संगठन पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मुस्लिम पसमांदा समाज के लोगों का मनोबल बढ़ा है। नईम अहमद ने कहा की जिलाध्यक्ष ने अपनी कुशल रणनीतियों और मेहनत के चलते जहां एक ओर पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने का काम किया है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पसमांदा समाज को जिले में भाजपा से जोड़ने में अहम भूमिका अदा की है। इस मौके पर मोहम्मद जुनेद, आरिफ जाफरी, इमरान कुरेशी,हाजी मिजाज, नदीम कुरैशी, मुख्तार अहमद, अलीम अहमद, शरीफ अहमद, नसीम प्रिंस ,मोहम्मद जफर, मोहम्मद तहसीन आदि मुस्लिम पसमांदा समाज के लोग मौजूद थे।