ब्यूरो रिर्पोट शमशाद उस्मानी
बहेड़ी में 29 अगस्त को हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और आधिकारियों पर कार्येवाही न होने के विरोध में अधिवक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी सन्दर्भ में आज गुरुवार को बहेड़ी स्थानीय तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ नारे बाजी करते हुऐ सरकार का पुतला फूंक कर अपना रोष जताया तथा तोषी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। बहेड़ी में बार एसोसिएशन अध्यक्ष पाती राम गंगवार के नेत्तृत्व में सैकड़ों की संख्या में वकीलों का जुलूस कचहरी परिसर से प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करता हुआ तहसील पहुंचा जहां वकीलों ने तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया। उसके उपरान्त वकीलों ने सरकार का पुतला फूंका तथा हापुड की घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कार्येवाही करने की मांग की।।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पाती राम गंगवार, महासचिव राम स्वरूप गंगवार, कोषाध्यक्ष लाल सिंह चौहान, मुजस्समअली, हरीश गंगवार, श्याम चरण, ब्रजेश गंगवार, विशाल अंसारी, परवेज़ आलम, राजा राम मौर्य, मो.आरिफ, रीतराम मौर्य जगदीश गर्ग, धरम पाल, हरदीप सिंह, ज्ञान सिंह राजेंद्र मौर्य, गिरवर सिंह, विनोद सिंह, वालदेव सिंह संधू, जसवंत सिंह लक्खा, कफील अहमद,मनदीप सिंह, अंशु गंगवार, भूमेंद्र गंगवार, हरजीत गंगवार, ठाकुर रन सिंह, सतपाल गौतम, सूरज गंगवार, सुनील रस्तोगी,चयन गंगवार, सुनील रस्तोगी, चयन पाल गंगवार, रूपकुमार दिवाकर, अरविंद कश्यम, जगन लाल सागर, रविंदर कुमार, इंद्रेश कुमारी,लाल बहादुर अंशु गंगवार, कृष्ण अवतार शर्मा,केशव गंगवार, जसवीर सिंह आदि अधिवक्ता मौजुद रहे।